*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,जालिया (द्वितीय) में पूजनीय श्री सुदर्शन लाल जी महाराज एवं गोपाल आचार्य स्वामी सरस्वती के आशीर्वाद से गौशाला का विद्यिवत पूजन एवं गौ माता मंगल प्रवेश कार्यक्रम किया गया सुबह 8:00 बजे हवन यज्ञ तथा 10:15 पर गौ माता प्रवेश मंगल प्रवेश करवाया गया इस खुशी के मौके पर ग्रामीण गौ सेवक तथा बाहर से कई मेहमान पधारे इस मौके पर स्वामी गोपालाचार्य गोपालन नंद सरस्वती के मुख्य शिष्य श्री ग्वाला नंद, प्रधान प्रतिनिधि एवं शिखरानी सरपंच श्री सुरेंद्र सिंह, दुदाराम गोदारा, डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौधरी, धनराज कावड़िया, सुरेंद्र सिंह भाटी गोसेवक श्री धर्मीचंद व्यास गौ सेवा समिति अध्यक्ष मनमोहन सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच श्री मोहनलाल नागला कोषाध्यक्ष श्री माधु लाल पड़ौदा सचिव श्री दिनेश खेतावत भामाशाह प्रवीण चोरड़िया पशु सहायक श्री योगेश से हेमावत श्री जगदीश त्रिपाठी गौ सेवक एवं हमारे गांव के हर कार्य में सहयोग देने वाले पप्पू जी सारस्वत जोगी सूरत से चला कर इस कार्यक्रम के लिए आए। प्रधान राठौड़ ने गौसेवा निमित्त 21000₹ की धनराशि सहयोग हेतु भेंट की। तथा रामगढ़ से गौ सेवा के श्री सुराणा जी एवं और उनकी टीम तथा जालिया ग्राम की सैकड़ो आदमी महिलाएं इस पुनीत कार्यक्रम में शामिल हुई।
मुख्य अतिथि के मसूदा प्रधान प्रतिनिधि व शिखरानी सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे।राठौड़ ने अपने निजी कोष से 11000 ₹ दिए एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधु को आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में पांचाल लोहार सेवा संस्था बिजयनगर मुख्य कार्यकारिणी कमेटी अध्यक्ष नरेश सांगला मुख्य संरक्षक मुकेश तावेड़ा, संरक्षक महावीर तावेड़ा, उपाध्यक्ष दिनेश हांसरा कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जी तावेड़ा
सुशील भादा,दीपक पटवा शिवजी डागर, रमेश गोगावत मौजूद रहे।