*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
भिनाय,जैन सोशल ग्रुप विजयनगर और आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान अजमेर के तत्वाधान में आज श्री मति नोरत कंवर( स्वर्गीय श्री समरथ सिंह जी सुराणा)पूर्व अध्यक्ष जैन समाज भिनाय के देवासन की सूचना मिलने पर जैन सोशल ग्रुप द्वारा डॉ प्रेमसुख सुराणा संतोष कुमार सुराणा सुरेंद्र सिंह बुधराज अभयराज दर्शन मयंक दीपक क्षितिज एवं समस्त सुराणा परिवार के परिजनों की सहमति से मरणोपरांत नेत्रदान करवाया गया। जैन सोशल ग्रुप नेत्रदान प्रभारी अजय कुमार पोखरना ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की टीम द्वारा डॉ भरत शर्मा के नेतृत्व में नेत्र उत्सर्जित किए गए । दोनों कॉर्निया सुरक्षित दान में लिए गए। इस पुनीत कार्य का मानव समाज हमेशा ऋणी रहेगा। डॉक्टर भरत शर्मा जैन सोशल ग्रुप के अजय पोखरना, नवीन चोपड़ा ,बबली , गौरव ,रिखब चंद ढाबरिया व सुराणा परिवार के समस्त परिजन उपस्थित थे।भिनाय क्षेत्र का यह प्रथम नेत्रदान है।