*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
मदनगंज- किशनगढ़ , राज्य की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश अनुसार पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किशनगढ़ में 1956 से संचालित राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय को केकड़ी स्थानांतरण के लिए आदेशों को राजस्थान सरकार के भाषा व पुस्तकालय विभाग के निदेशक एवं पदेन शासन उप सचिव डॉ राकेश कुमार शर्मा ने वापस लेते हुए किशनगढ़ में ही यथावत रखने का फैसला लेकर क्षेत्र की आम जन भावनाओं का सम्मान किया है ।भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने बताया कि किशनगढ़ के राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय को केकड़ी में स्थानांतरण जारी आदेशों के चलते मार्बल सिटी के व्यापारी, उद्यमी, आम पाठक, साहित्य विद तथा प्रतियोगी विद्यार्थियों के साथ हो रहे घोर अन्याय के विरोध में उन्होंने क्षेत्र में संघर्ष की अलख जगाकर क्षेत्रीय विद्यार्थियों, लेखक व कलमकारो तथा साहित्यिक संस्थाओं सहित लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष उमेश गोयल व किशनगढ़ मार्बल एसोशिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन द्वारा भी जिला पुस्तकालय के किशनगढ़ में यथावत रखने हेतु उल्लेखित ज्ञापन, पत्राचार तथा पोस्टकार्ड अभियान से तत्कालीन सरकार पर दबाव बनाया जाने से स्थानांतरण अटका रहा ।ज्ञातव्य है कि राज्य की तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सन 2020 में अजमेर जिले की एकमात्र सन 1956 से किशनगढ़ में संचालित जिला पुस्तकालय को केकड़ी में स्थानांतरण के आदेशों से किशनगढ़ की जनता के साथ कुठाराघात करके केकड़ी में जिला पुस्तकालय के लिए भवन भी बनवा दिया गया था । भाजपा नेता पाटनी ने अजमेर जिले के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के नगर परिषद क्षेत्र में विगत सात दशक से चल रही जिला पुस्तकालय में पच्चास हजार से भी अधिक सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, व्यापार ,उद्योग तथा विभिन्न विषयों की पुस्तकों सहित दैनिक समाचार पत्रों के अलावा कला, विज्ञान, वाणिज्य, औद्योगिक तथा आधुनिक तकनीकी संबंधी प्रतियोगितात्मक नियमित मैगजीन से लाभान्वित हो रहे क्षेत्र के व्यापारी, उद्यमी, आम पाठक व विद्यार्थी तथा युवक युवतियों को राहत भरी सौगात के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया है।