सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल बिजयनगर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर ICAI ब्यावर ब्रांच मैनेजमेंट कमेटी प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर, श्री प्राज्ञ युवा मंडल बिजयनगर के सदस्य सीए श्री प्रितेश बडौला का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ा कर युवा साथियों द्वारा सम्मान किया गया। एवं मंडल सदस्य श्री पीयूष सुराणा के चार्टेड अकाउंटेंट (CA) बनने पर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र सिंघवी, श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के अध्यक्ष अमित सिसोदिया, अनिल भंडारी, नरेंद्र सिंघवी, चिमन बोहरा, अमित लोढ़ा, विमल पोखरना, श्रेयांश तातेड़, नवीन लोढ़ा, प्रवीण काठेड़, शुभम मुनोत, सीए मोहित कावड़िया, पुनीत कावड़िया, अंकित टोडरवाल, सुभाष बंट, रिषभ पोखरना, संजय बाफना, अशोक नाबेड़ा, कमल भटेवड़ा, अमित चोरड़िया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।