सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में विज्ञान विभाग द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने पर्यावरण, मानव जीवन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रारूप, हाइड्रोलिक पद्धति, गैस लीकेज स्कीम एवं चन्द्रयान पर विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार कर अपना हुनर दिखाया । प्रदर्शनी का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा, अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा, मुख्य अतिथि प्रो. नरेन्द्र वैष्णव, सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, ब्यावर एवं निर्णायक डाॅ. राजेन्द्र काठेड एवं डाॅ दीपाली लाल ने फीता काटकर किया । प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक का स्वागत माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि ऐसे नवाचार से छात्राओं में नेतृत्व एवं सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है । इस प्रदर्शनी के दौरान वनस्पति शास्त्र विभाग में प्रथम स्थान पर नव्या एवं समूह, द्वितीय स्थान पर नीतिका एवं समूह तथा तृतीय स्थान द्विव्या व दीपिका अजमेरा ने प्राप्त किया । प्राणीशास्त्र विभाग में प्रथम स्थान नीतिका एवं चक्षु, द्वितीय स्थान मोनिका एवं समूह व तृतीय स्थान पसिद्धी एवं समूह ने प्राप्त किया । भौतिक विज्ञान विभाग से प्रथम स्थान वनिष्का एवं चेतना, द्वितीय स्थान चांदनी मंगलानी एवं तृतीय स्थान पर राधिका एवं समूह रही ।
प्रदर्शनी में दीक्षिता पालीवाल व भूमिका पालीवाल ने स्टीफन विलियम हाकिंग से संबंधित जानकारी छात्राओं से साझा की । प्रदर्शनी का संचालन सुनीता कुमारी एवं कोमल गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरेन्द्र सिंह एवं पंकज शर्मा द्वारा किया गया ।