*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,नवनियुक्त जिला बार एसोसिएशन ब्यावर की कार्यकारिणी का स्वागत पारस देवी प्रोडक्शन एवं आने वाली राजस्थान की सबसे बहुचर्चित फिल्म *पॉइंट जीरो टीम* की ओर से विनोद नगर स्थित मसाला चौक में भव्य तरीके से किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप गोरा की पूरी टीम एवं अन्य कई अधिवक्ता उपस्थित थे इस शानदार समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां भी मौजूद थी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशन नटराज एवं पत्रकार विमल चौहान हेमेंद्र सोनी सुमित सारस्वत साहब राधेश्याम दर्जी ने भी माहौल को यादगार बनाया राजनीतिक क्षेत्र से जिला कांग्रेस प्रवक्ता अजय शर्मा एवं उनकी पूरी टीम युवा नेता भानु शर्मा एवं अन्य कई फील्ड के बड़े महानुभाव उपस्थित रहे लेक्चरार राजेंद्र टेलर ने गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया व्यापारिक फील्ड से भामाशाह शाह प्रकाश मोदी ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया समापन भाषण मॉडल एवं अभिनेत्री इशिका जैन ने दिया फिल्म निर्मात्री ममता जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।