- सतीश चंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
- Key Line Times
- ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा मनहर कौर सलूजा ने अजमेर माकड़वाली स्थित स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल में संभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया ।महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा एवं श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने छात्रा मनहर कौर के राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की ।अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने बताया कि आज महाविद्यालय में छात्रा के सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रभारी राजकुमारी कुमावत व छात्रा मनहर कौर का माला पहनाकर व मुॅह मीठा करवाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्यों कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।