*
सतीश चंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर, श्री जांगिड़ ब्राह्मण युवा संघ समिति सत्र 2024-25 का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार शाम मेवाड़ी गेट बाहर स्थित श्री विश्वकर्मा भवन में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम मंदिर प्रधान शंभुलाल लेखरा, जसराज जायलवाल एवं समस्त उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की गई। मीडिया प्रभारी हेमंत पंवार व विजय जायलवाल ने बताया कि श्री किशन बुडल द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर कींजा, मंत्री पुष्पेंद्र ख़रनालिया, कोषाध्यक्ष कपिल ईगन एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मंच संचालन ईश्वर निशान द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान शंभुलाल लेखरा, जसराज जायलवाल,पूनमचंद सकवाया, ओमप्रकाश पलोल, सम्पतराज ईगन,बंसीलाल जिलोया, जगदीश चुयल,कैलाश बरनेला, श्री किशन बूढ़ल,इंदुबाला, मंजू देवी,रामेश्वर मांकड, दिनेश पायलट, अशोक छड़िया,धर्मराज छड़िया, प्रहलाद सकवाया, जुगलकिशोर बरड़वा,जयंत लेखरा,दिनेश गुग़रिया, पंकज लेखरा, नंदकिशोर,अरुण,राजेंद्र, ओमप्रकाश,राजेश ,जयप्रकाश, विजय,अशोक, हरीश ,कौशल, भूपेश एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित हुए।