सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
- ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित भंवरलाल गोठी पब्लिक सी. सै. स्कूल, ब्यावर के हैण्डबॉल खेल के खिलाड़ियों ने 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप के 17 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें विद्यालय के छात्र नयनवीर सिंह, युवराज सिंह व धीरज राठौड़ ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन जैसे गुणों का विकास खेलों के द्वारा ही संभव है। टीम के साथ लौटे हैण्डबॉल कोच समीर एस. कुमार (शारीरिक शिक्षक) ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छात्रों नें 10 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक महबूबा नगर, तेलंगंना के डी. एस. ए. स्टेडियम में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की हैण्डबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शको को रोमांचित कर दिया।श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख, विद्यालय निदेशक डॉ. आर. सी. लोढ़ा, प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा एवं उप प्राचार्या श्रीमती सुनीता चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लौहा मनवाने वाले सभी खिलाड़ियों एव प्रशिक्षकों को बधाई प्रेषित करते हुए उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन किया।