*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
अजमेर,श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेन्स राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल पोकरणा को अजमेर पधारें उनके साथ वर्ष 2025- 27 के जैन कांफ्रेन्स राजस्थान से अध्यक्ष पद के सशक्त एवं योग्य उम्मीदवार संजय जी भण्डारी और उपाध्यक्ष दिनेश जी चोरडीया भी पधारें अजमेर पहुंचने पर प्रांतीय मंत्री संजय जैन , जैन कांफ्रेंस युवा शाखा अजमेर के अध्यक्ष अहवन्त मोदी ने उनकी अगवानी की। आगामी 5 जनवरी को जैन कांफ्रेंस राजस्थान के चुनाव होने जा रहे हैं जिस बाबत जयपुर रोड़ पर एक होटल पर एक सभा आयोजित की गयी जिसमें मानकचंद सिसोदिया , राजकुमार बुरड़ ,राजेंद्र सकलेचा , विनोद मेहता , डॉ मनोज जैन, रिखब जी सुराणा, अनिल जी छाजेड , विकास लोढा़ , अजय बाफना , दिनेश मेहता, राजेंद्र रांका , विनोद ढा़बरिया , हेमंत नाहर, चंद्रप्रकाश जैन ,अनिल चोरडिया , राजकुमार बग्गानी , नीरज पगारिया , संजय सकलेचा, मुकेश लोढा़ , कमलेश सकलेचा ने अपने विचार प्रकट किये। श्री संजय जी भंडारी ने कहा कि राजस्थान मे श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस को आगे बढ़ाने हेतु कॉन्फेंस के प्रत्येक सदस्य को 5 जनवरी को भीलवाड़ा/उदयपुर में होने जा रहे मतदान मे उपस्थित रहकर समाज की प्रगती मे सहयोग करना है । जैन कॉन्फेंस के वर्तमान अध्यक्ष निर्मल पोखरना ने कहा की पिछले 2 वर्षों मे जैन कांफ्रेन्स के माध्यम से जो कार्य किये जा रहे हैं उनकी निरन्तरता बनाये रखने के लिये एक सशक्त सेवाभावी उम्मीदवार संजय भंडारी को समर्थन प्रदान कर जैन कांफ्रेन्स को उचाईयों पर लाने की आवश्यकता है। उदयपुर से पधारें हुए निर्मल जी पोखरना , संजय जी भंडारी , दिनेश जी चोरडिया का जैन कांफ्रेन्स परिवार अजमेर कि और से सभी अथितियों का शाल, राजस्थानी साफा , माला से स्वागत अभिनन्दन किया गया।अंत मे प्रांतीय मंत्री संजय जैन ने पधारें हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया
सभा अल्पाहार के साथ सम्पन्न हुई।