*
मुकेशकुमार लुणावत,जिला संवाददाता
Key Line Times
अजमेर, जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मुंबई के नियमानुसार
जैन सोशल ग्रुप मार्वेल्स अजमेर की वर्ष 2025 – 27 की जैन सोशल ग्रुप मार्वेल्स अजमेर की कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी एडवोकेट श्री प्रदीप जी नाहर एवं संरक्षक श्री मुकेश कर्णावट की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से डॉ राजकुमार खासगीवाल – अध्यक्ष
श्रीमती मोंटू कर्णावट -उपाध्यक्ष
श्री राजेश जैन खटोड़- सचिव
श्री प्रमोद जी चोपड़ा- कोषाध्यक्ष
श्री संदीप जी दोषी – सह सचिव
श्रीमती नीता दिलीप काकरिया ( PRO Greetings) श्रीमती आशिता सुमित जैन ( PRO ADM) एवं ग्रुप के एक्जीक्यूटिव सदस्यों में से विभिन्न कमेटियों के चेयरमैन का भी चयन किया गया। ग्रुप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ राजकुमार खासगीवाल ने आगामी 2025 -27 वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी से सभी को अवगत कराया abho कार्यकारिणी सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।