*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
मदनगंज किशनगढ़,संत नागरीदास की 326वीं जयंती का आयोजन श्री आर.के. पाटनी राजकीय महाविद्यालय के सभागार में कल दिनांक 27 दिसंबर , शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे समारोह पूर्वक होगा। समारोह में श्री निम्बार्क पीठ काचरिया के पीठाधीश्वर डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य का प्राप्त पावन सान्निध्य के अलावा किशनगढ़ के महाराजाधिराज ब्रजराज सिंह मुख्य अतिथी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ जी चौधरी विशिष्ट अतिथी तथा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक दीपक जौहरी अध्यक्ष के रूप में शिरकत करेंगे। साहित्य परिषद् के भारत भूषण शर्मा ने बताया कि समारोह पूर्वक आयोजित होने वाली जयंती कार्यक्रम में किशनगढ़ रियासत के तत्समय के महाराजा सांवत सिंह दीक्षित होकर ख्यातिप्राप्त बने राष्ट्रीय संत नागरीदास के रूप में उनके व्यक्तित्व व सांस्कृतिक- साहित्यिक कृतित्व पर चर्चा के साथ-साथ किशनगढ़ चित्र शैली एवं हवेली संगीत से जुड़े कलाकारों का नागरिक अभिनंदन भी होगा। नगर सभापति दिनेश सिंह राठौड़, शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) के डॉ. अनुराग शर्मा एवं साहित्य परिषद् के पदाधिकारियों ने नगर के साहित्यकारों, शिक्षाविदों एवं विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्यजनों को संत नागरीदास जयन्ती समारोह में सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की है।