बिजयनगर,श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर में दो दिवसीय “ANNUAL SPORTS MEET” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ प्रेम राज बोहरा (पीजीआई सचिव), अजीत लोढ़ा (पीजीआई कोषाध्यक्ष), ज्ञानचंद कोठारी (कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्राज्ञ महाविद्यालय ), और अनुराग चोरडिया (सचिव श्री प्राज्ञ महाविद्यालय ) , प्राचार्या डॉ. दुर्गा मेवाड़ा एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में मशाल प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेल गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे:
100 मीटर दौड़: छात्र वर्ग में : प्रथम: अंकित प्रजापत,द्वितीय: कुणाल प्रजापत, तृतीय: दिनेश मेघवंशी
छात्रा वर्ग में : प्रथम:पूजा जाट,द्वितीय: सरिता जाट ,तृतीय: पायल शर्मा
200 मीटर दौड़: छात्र वर्ग में : प्रथम: अंकित प्रजापत, द्वितीय: अभिषेक योगी,तृतीय: रोहित माली
छात्रा वर्ग में : प्रथम: सरिता जाट, द्वितीय: पूजा, तृतीय: प्रियांशु
400 मीटर दौड़: छात्र वर्ग में : प्रथम: योगेश जांगिड़, द्वितीय: गौरव मुलवानी, तृतीय: सुनील नायक
छात्रा वर्ग में :प्रथम: पायल शर्मा, द्वितीय: ज्योति माली, तृतीय: प्रियांशु
800 मीटर दौड़: छात्र वर्ग में : प्रथम: योगेश जांगिड़, द्वितीय: वासुदेव, तृतीय: गौरव मनवानी छात्रा वर्ग में : प्रथम: सरोज जाट, द्वितीय: अनिता जाट, तृतीय: संजू किर 400 मीटर रिले रेस (छात्र वर्ग):
प्रथम टीम: अभिषेक, कुणाल, अंकित चौधरी, रोहित माली
द्वितीय टीम: अंकित, अनुभव अग्रवाल, सूरज तृतीय टीम: मनीष, सुखपाल जाट, करण सिंह, गौरव आदि को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया
इस आयोजन ने महाविद्यालय के छात्रों में टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना को प्रोत्साहित किया। प्राचार्या डॉ. दुर्गा मेवाड़ा ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और छात्रों के मानसिक व शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।