*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है । इसी के तहत जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं व समस्याएं सुनी । जनसुनवाई के पश्चात जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित हुई। जनसुनवाई में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, पेयजल आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली कनेक्शन ,साफ-सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं सफाई व्यवस्था से संबंधित लगभग 100 से ज्यादा परिवेदनाएं प्राप्त हुई । जिला कलेक्टर ने ज्यादातर परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया एवं अन्य का आगामी 3 से 7 दिन में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर निवारण को कहा । परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण से आमजन को बड़ी राहत मिली । उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की औसत समय सीमा घटाएं एवं परिवेदना का प्रभावी निस्तारण कर संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाए। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को अवरुद्ध मार्गो पर से किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर अस्थायी रूप से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए । जिला कलेक्टर ने नगर परिषद से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को नियमित अंतराल में कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि माह के प्रथम व दूसरे गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई संवेदनशीलता रखते हुए प्रभावी रूप से की जाए एवं शासन की मंशानुरूप परिवेदनाओं का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाए । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र शर्मा, उपखंड अधिकारी श्री गौरव बुढ़ानिया, तहसीलदार श्री हनुत रावत, नगर परिषद आयुक्त श्री दलीप पूनिया सहित समस्त विभागो के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।