*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,जिला कलेक्टर की प्रेरणा से जिला प्रशासन के नवाचार ‘mission safe’ 13 दिसंबर को प्रभारी मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के पोस्टर विमोचन द्वारा विधिवत शुरू हुआ । जिला कलेक्टर के अनुसार जिला प्रशासन के नवाचार ‘ mission safe’ के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले समस्त ट्रक ड्राइवरो के लिए निशुल्क दृष्टि जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं कम दृष्टि वाले ट्रक ड्राइवर के लिए चश्मा का वितरण किया जाएगा। इसी के तहत बुधवार को पिपलाज टोल पर शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन 170 ट्रक ड्राइवर की आंखें चेक करके चश्मे वितरण किया। शिविर में जिला कलेक्टर, अतिरिक्त कलेक्टर, उपखंड अधिकारी ने शिविर का अवलोकन किया। यह नवाचार कार्यक्रम जिला प्रशासन के प्रेरणास्वरुप एक पहल फाउंडेशन शिक्षा ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हो रहा है। जिला कलेक्टर ने पहल फाउंडेशन के इस सहयोग पर उनकी सराहना की ।