बिजली कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर द्वारा बिजली विभाग का घेराव किया गया।
बिजली विभाग की लापरवाही व बिजली कटौती को देखकर जनता का गुस्सा फूटा।
भाजपा नेता तारेंद्र सिंह झिनझिंनयाली ने मीडिया से रूबरू होते हुए सरकार की विफलता पर सवाल खड़े किए।
जैसलमेर शहर की भीतरी कॉलोनियां किले के भीतरी भाग व शहर की कच्ची बस्तियां और अन्य कॉलोनियों में वोल्टेज व कटौती की भयंकर समस्या है। एफ आरर्टी की जो कंप्लेंट जाती है उस पर कोई जनता को रिस्पांस नहीं मिलता है। इन सब मुद्धों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर द्वारा विरोध प्रदर्शन , बिजली घर का घेराव किया और यह सब बातें मनवाने के लिए उनको मजबूर किया और अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जो वोल्टेज की समस्या है और उस समस्या को निपटाने के लिए वह छोटे-छोटे फीडर बनाकर और ट्रांसफार्मर का सिस्टम अपडेट करके 15 दिन के अंदर अंदर शहर पूरे में वोल्टेज की समस्या का समाधान करेंगे जो कटौती है वह अघोषित कटौती नहीं होगी उसके पहले व्हाट्सएप या सोशल मीडिया या अखबार में उसकी सूचना होगी कि निम्न कॉलोनी की कटौती निम्न समय की जाएगी और उसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी एक जो बड़ी समस्या एफ आरर्टी जो टीम है वह कोई भी कंप्लेंट मेंटेन नहीं करती व कंप्लेंट को सपोर्ट नहीं करती इसके लिए जनता में आक्रोश था अधीक्षण अभियंता ने आश्वस्त किया है कि इस टीम के साथ में एक विभाग का कर्मचारी रहेगा उसकी समस्त जिम्मेदारी होगी कि वह टीम समय पर और व्यवस्थित रूप से कार्य करें इस बाबत जनता को आश्वस्त किया और यह भी 15 दिन के अंदर अंदर सुव्यवस्थित रुप से इसका संचालन शुरू हो जाएगा दूसरी बात थी विभागीय कर्मचारियों की अकर्मण्यता उसके लिए सब ने आक्रोश जताया और कहा कि कर्मचारी ऐसे हैं जिनको 7 बार निवेदन करने पर भी कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है और उन कर्मचारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है जनता के साथ और राजकार्य बाधा आदि पुलिस कार्रवाई की धमकियां दी जाती है ।कर्मचारियों द्वारा धमकियां की रिकॉर्डिंग और उनके जो बयान वह अधीक्षण अभियंता को बताए गए और उन्होंने यह आश्वस्त किया है कि उन विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उसकी कॉपी जिला अध्यक्ष जी को दी जाएगी और उस की कार्रवाई के लिए एमडी को निवेदन किया जाएगा शहर के अलावा पूरे जिले की समस्याओं के बाबत भाजपा नेता तारेंद्र सिंह झिनझिनयाली ने बात रखी कि पूर्व में पेंडिंग कनेक्शन है लगभग 3 साल से 1000 कनेक्शन होने थे उसमें से मात्र 700 कनेक्शन अभी तक हुए हैं शेष 300 कनेक्शन अभी तक नहीं हुए हैं और ऊपर से सरकार ने 5000 कनेक्शन डिमांड जारी करके और पैसे ले लिए विभाग से पूछा गया कि यह सारे जो कनेक्शन की फाइलें हैं इनको कब तक आप सिस्टम में लाएंगे और जनता को राहत देंगे अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसके लिए सरकार योजना बना रही है कि हम 300 कनेक्शन लगभग 2 महीने के अंदर अंदर पूरा कर देंगे और जो 5000 कनेक्शन है उसके संबंध में कोई योजना बनती नहीं दिखी इसके लिए सब ने आक्रोश दिखाया सिस्टम स्टेबल करने के लिए आपके पास योजना क्या है। वह हमको बताएं तब अधीक्षण अभियंता ने बताया कि लगभग 5000 कनेक्शन को सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए 80 जीएसएस 11/33 केवी 7 जीएसएस 132 KV व 3 GSS 220kv के होने से यह सिस्टम व्यवस्थित रूप से चल पाएगा और इसके लिए जो सरकार योजना बना रही है उसको जनता के सामने रखने की बात करी कि यह सिस्टम कब तक आप स्वीकृत करेंगे यदि यह जीएसएस स्वीकृत नहीं होते हैं तो सरकार जनता के पैसे से एस मौज करना चाहती है जनता को कोई वास्तविक फायदा या राहत नहीं देना चाहती है इसलिए स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि इस सीमांत क्षेत्र की जनता को राहत देने के लिए हमारे जिले को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र यह योजना स्वीकृत की जाए अन्यथा जनता के साथ छलावा व धोखा है।