
बालेसर में फूड लाइसेंस शिविर का आयोजन
बालेसर 30 जून चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा फूड लाइसेंस व फूड रजिस्ट्रेशन जारी किए गए । शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवत सिंह सहायक कर्मचारी भैराराम मौजूद रहे।
इस मौके पर व्यापारी पुखराज सांखला, दिलीप चोपड़ा,मोहन प्रजापत, दौलत जैन, जितेन्द्र सांखला, रावलचंद चोरड़िया, पुंजाराम,हनुमान माली, पत्रकार किशन पालीवाल,निर्मल जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।