सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,जगत जननी बाड़ी माता जी के चमत्कारों पर बनी फिल्म 29 नवंबर को नटराज टॉकीज में रिलीज होने जा रही है उसी उपलक्ष में बाड़ी माता सेविका कृष्णा दीदी व निर्देशक कृष्ण कन्हैया पराशर (आगुचा) का भगत मण्डली आगूंचा के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद भगत सिंह जी का चित्र भेंट कर और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया सेविका कृष्णा दीदी व कृष्ण कन्हैया पराशर ने शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया भगत मण्डली आगूंचा कार्यकताओं द्वारा बाड़ी माता जी का जयघोष किया।