सतीश चंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,समग्र शिक्षा अभियान मसूदा ब्लॉक के तत्वाधान में समावेश शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बालक बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रथम अभिभावक परामर्श दात्री कार्यक्रम का आयोजन संदर्भ कक्ष राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर में संपन्न किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित अब्बानी अध्यक्ष श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल विजयनगर तथा अध्यक्ष श्रीमती उषा रानी प्रधानाचार्य राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर एवम विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंघवी, अमित सिसोदिया , अमित लोढा , पुनीत कावड़िया थे।
- कार्यक्रम प्रभारी महावीर प्रसाद व्यास ने कार्यक्रम का परिचय एवं इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में चर्चा की और सरकार की ओर से दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली आर्थिक सहायता देने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
संदर्भ व्यक्ति cwsnकैलाश चंद्र छीपा ने 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया तथा अभिभावक परामर्श दात्री कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
दिव्यांग बालकों को हीन भावना नहीं आने दे इसके लिए अभिभावकों को उन्हें हमेशा प्रोत्साहन देते रहना चाहिए एवं एक उत्कृष्ट प्रसंग के माध्यम से बालकों में सकारात्मक सोच विकसित करने का भाव पैदा किया । श्रीमति उषा बंशीवार प्रधानाचार्य ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को हमेशा आगे बढ़ाना चाहिए । युवा मंडल उपाध्यक्ष अमित लोढ़ा ने कहा समस्त दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों को यह समझना चाहिए कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है इसे कमजोरी नहीं समझे, साथ ही समस्त दिव्यांग बालकों व अभिभावकों का उत्साह वर्धन किया, व श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल बिजयनगर की ओर से दिव्यांग बालकों हेतु हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में अजय शर्मा उप प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया एवं अभिभावकों को सकारात्मक सोच के साथ बालकों के साथ व्यवहार करने के लिए आग्रह किया साथ ही भामाशाहों का स्थानीय विद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में भामाशाह श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल, बिजयनगर द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया । अन्त में सभी बच्चों एवं अभिभावकों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के गोतम श्रीश्रीमाल, अरिहंत लोढ़ा, संदीप चौरडिया, मुकेश खाब्या सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।