*
मदा राम जोधपुर, शेरगढ़ राज्य के टोंक जिले के अलीगढ़ गांव मे सड़क अवरोध कर प्रदर्शन कर रहे लोगो तथा डॉ करोड़ी लाल मीणा इए उन्हे सम्बोधन के दौरान पीटीआई के स्थानीय सवाददाता अजीतसिंह शेखावत व उनके कैमरमैंन धर्मेंद्र पर जानलेवा हमला किया गया। जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रात्मक देश मे इस प्रकार आये दिन पत्रकारों के साथ हमले होना निंदनीय है। इस प्रकार की पूर्व मे हुई घटनाओ के बाद देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन आइएफडब्लूजे द्वारा पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओ को रोकने के लिए व पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की विगत 8 वर्षो से मांग की जा रही है।
आइएफडब्लूजे पत्रकार संघ शेरगढ़ के द्वारा उक्त मांगो को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी शेरगढ़ को ज्ञापन सौपकर बताया कि सरकार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करे ताकि भविष्य मे ऐसी घटनाओ की पुनरावृति ना हो ओर जो घटनाए हुई है उनके दोषियों को कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस दौरान पत्रकार भीखाराम बोस, कुलदीप टेलर सोइंतरा,भोमाराम देवासी, मदा राम, सियाग सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 