*
SATISH CHAND LUNAWAT
REPORTER ALL INDIA
KEY LINE TIMES
अजमेर,अजमेर का होटल खादिम अब होटल अजयमेरू होगा। इसके लिए ट्यूरिजम डिपार्टमेन्ट ने आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देश के बाद ये आदेश जारी किए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों पर्यटन विभाग एवं राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड को निर्देश दिए थे कि अजमेर में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित होटल खादिम का नाम बदला जाए। यह होटल अजमेर आने वाले सैलानी, अधिकारी-कर्मचारी व आमजन के ठहरने की प्रसिद्ध जगह है। इसका नाम भी अजमेर की प्राचीन संस्कृति, पहचान, इतिहास एवं सामाजिकता से जुड़ा होना चाहिए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान एवं इससे भी पहले अजमेर का नाम अजयमेरू ही प्रसिद्ध था। प्राचीन भारतीय ग्रंथों एवं इतिहास की किताबों में अजमेर का नाम अजयमेरू है। ऎसे में अजमेर आने वाले प्रत्येक सैलानी तक आसानी से कनेक्ट करने के लिए होटल का नाम अजयमेरू होना चाहिए। गौरतबल है कि श्री देवनानी ने अजमेर के किंग एडवर्ड मेमोरियल का भी नाम बदल कर प्रसिद्ध संत स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर करने के निर्देश प्रदान कर रखे हैं।
गौरतलब है कि इतिहासकारों के अनुसार अजयमेरू का नाम अजमेर के संस्थापक महाराजा अजयराज चौहान के नाम पर पड़ा था। उन्होंने सातवीं शताब्दी में अजयमेरू की नीवं रखी थी। अजयमेरू नाम अजमेरवासियों को एक गौरव की अनुभूति कराता है। यही कारण है कि प्राचीन इतिहास में शहर का नाम अजयमेरू लिखा गया है। यहां तक की भौगोलिक परिस्थितियों में भी अजमेर क्षेत्र को अजयमेरू कहा गया है।
श्री देवनानी ने निर्देश के बाद राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कार्पोरेशन की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने सोमवार को यह आदेश जारी किए। कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना में अजमेर स्थित आरटीडीसी होटल खादिम का नाम होटल अजयमेरू किया गया है।
_*यह सुविधाएं हैं उपलब्ध*_
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के उपक्रम होटल अजयमेरू अजमेर शहरवासियों को भी किफायती दरों पर शादी, सगाई, जन्मदिन, सालगिरह एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए आवास, खानपान, बार एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। होटल अजयमेरू में अलग-अलग श्रेणी के सुसज्जित एवं न्यूली रिनोवेटेड 57 कमरे ठहरने के लिए उपलब्ध है। केद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को किफायती दरों पर ठहरने की सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार दिव्यांग, पुरस्कृत खिलाड़ी, अधिस्वीकृत पत्रकार, स्कूली विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए भी काफी किफायती दर पर आवास एवं भोजन सुविधा उपलब्ध है। होटल का प्रमुख आर्कषण बस स्टेण्ड से नजदीक, रेल्वे स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर होना भी है।
राजकीय कार्यालय एवं विभागों द्वारा किए जाने वाले आयोजन बैठकों के लिए केटरिंग सुविधा आरटीडीसी होटल अजयमेरू को बिना टेेण्डर किए ही दी जाएगी। जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों एवं विभागों द्वारा बिना निविदा आमन्ति्रत किए आरटीडीसी को शासकीय बैठकों, सम्मेलनों एवं आयोजनों में खाद्य और पेय कैटरिंग के लिए सीधे ही कार्यादेश दिए जा सकते है। वर्तमान में सुईट, सुपर डिलक्स, डिलक्स, एसी रूम तथा नॉन एसी रूम राज्य सरकार द्वारा कमरे की निर्धारित दरों पर उपलब्ध है। इन पर सीजन व ऑफसीजन छूट भी मिलती है।