SATISH CHAND LUNAWAT
REPORTER ALL INDIA
KEY LINE TIMES
ब्यावर,ब्यावर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत ने कहा कि सरकार के आगामी समय में 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी अधिकारी स्वयं की जिम्मेदारी निभाते हुए कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिए तैयारिया शुरू करें ।
जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी स्वयं के विभाग से जुड़ी योजनाओं व प्रगति का विभागीय नोट संक्षिप्त में तैयार करें जिससे कि प्रभावी समीक्षा की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए की सभी अधिकारी स्वयं के विभागों से जुड़ी जिला स्तरीय समितियों का गठन करें जिससे कि विभागीय कार्यों का संचालन एवं मॉनिटरिंग बेहतर हो ।
उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग को भूमि आवंटन की आवश्यकता हो वे भूमि आवंटन के लिए आवेदन प्रस्तुत करें जिससे कि आगामी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए की राजकीय विद्यालयों व अन्य सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण एवं अवैध अतिक्रमण किसी भी हाल में नहीं होने देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 181 व संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों का कम समय में प्रभावी निस्तारण करें जिससे कि आमजन को राहत पहुंचे।
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, पेयजल विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायती राज, नगरी निकाय सहित समस्त विभागों की बारीकी से समीक्षा कर बेहतर प्रगति के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभागीय योजनाओ की ब्लॉकवार शीट तैयार करें जिससे कि योजनाओं की समीक्षा बारीकी से हो सके।
बैठक में उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कसाना, जिला परिषद के एसीईओ गोपाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, तहसीलदार हनुत रावत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।