SATISH CHAND LUNAWAT
REPORTER ALL INDIA
KEY LINE TIMES
ब्यावर,प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने तथा टोंक में करवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के आरोपियों पर सख्खत कार्यवाहीं की मांग को लेकर सोमवार को जिले के पत्रकार संगठनों ने सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर महेन्द्र खडग़ावत के नाम दिए गए ज्ञापन में संगठन पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक जिला क्षेत्र के अलीगढ़ गांव में पीटीआई रिपोर्टर अजीतसिंह शेखावत एवं कैमरामैन धर्मेन्द्र कुछ लोगों की ओर से सड़क पर अवरोध लगा कर विरोध प्रदर्शन करने का समचार करवरेज कर रहे थे। इसी दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री एवं बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी वहां लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसो दौरान आक्रामक भीड़ में से कुछ लोगों ने मंत्री मीणा की मौजूदगी में रिपोर्टर शेखावत एवं कैमरामैन धर्मेन्द्र को घेर लिया तथा दोनो पर जानलेवा हमला कर मारपीट की तथा उनके कैमरे और माइक को तोड़ दिया। मारपीट के कारण दोनों पत्रकारों को गंभीर चोटे आई है। उक्त घटना से प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा है एवं पत्रकारों के लिए बेहद चिंताजनक है। ज्ञापन में बताया गया कि सरकार के निर्देश पर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर राज्य के गृह विभाग ने भी पुलिस के आला अधिकारियों को सख्खत निर्देश जारी कर रखे है। बावजूद इसके पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर न तो सरकार गंभीर नजर आ रही है न ही प्रशासन एवं पुलिस विभाग। उक्त घटना से प्रदेश के समचे पत्रकार जगत में गहरा रोष है। ज्ञापन में अलीगढ़ में घटित घटनाक्रम को गंभीता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्खत कार्रवाइ की जाकर उनकी गिरफ्फतारी करवाई जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृति नही हो इसके लिए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। जिससे पत्रकार निष्पक्ष, निर्भय एवं स्वतंत्रता के साथ अपने कत्र्तव्यों का निर्वाह कर सके। ज्ञापन देने वालों में जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष किशन नटराज, आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष गोविन्द शर्मा, मुकेश शर्मा, कुलभूषण उपाध्याय, शंभूदयाल व्यास, दिलीप चौहान, महावीर नटराज, मोमिन रहमान, राधेश्याम दर्जी, दिलीपसिंह, कमल जलवानिया तथा नीलू जैन आदि शामिल रहे।