सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
बिजयनगर,मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसलिए प्रत्येक आदमी को मानव सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए और निस्वार्थभाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। मुसीबत के समय किसी को सहायता प्रदान करके उसके दुख का निवारण करने से खुद को जो सुख की अनुभूति होती है उस खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता।
इसी सेवा उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लायंस एवं लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के संयुक्त तत्वाधान और स्व. श्रीमती संतोषदेवी धर्मपत्नी स्व. श्री गणेशीलाल कोठारी की पुण्यस्मृति में पीड़ित मानव की सेवार्थ के लिए स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क शुगर, नेत्र एवं बीपी की जाँच का शिविर दिगंबर जैन भवन में लगाया गया, जिसमे अरिहंत ब्लड एवं कम्पोनेन्ट सेंटर, भीलवाड़ा की टीम ने सराहनीय सेवा कार्य करते हुए इस शिविर को सफल बनाया| शिविर में सेवाभवियोँ द्वारा 51 यूनिट का रक्तदान किया गया| 128 आमजन की शुगर व 135 आमजन की बीपी और 95 आमजन के नेत्रों की जांच गयी|
क्लब सचिव कैलाश डुंगरवाल ने बताया कि सेवा कार्य के साथ साथ लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल ने दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन भी किया और अधिकारिक यात्रा के तहत संभागीय अध्यक्ष लॉयन रमेश एच माहेश्वरी ने शिरकत देकर सेवा कार्य एवम् स्नेह मिलन आयोजन में चार चाँद लगा दिए.| क्लब के सभी सदस्यों ने लॉयन माहेश्वरी जी का माला पहनाकर स्वागत किया एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया| संभागीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सभी लॉयन व् लियो साथियों और मातृशक्ति को दीपावली की शुभकामनायें देते हुए क्लब रॉयल द्वारा किये गए सेवा कार्यों की प्रशंषा की और आने वाले समय में भी इसी तरह सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित कियाl साथ ही बिजयनगर के सभी क्लबों को मिलकर एक सेवा कार्य करने पर बल दिया| सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया| लॉयन अमित लोढ़ा ने क्लब द्वारा चल रहे स्थायी प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए इस साल क्लब द्वारा किये गए कार्यों के बारे मे बताया l
दीपावली स्नेह मिलन का आगाज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ जिसमें लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल परिवार और लियो सदस्यों ने नाच गाने के साथ स्वादिष्ट व्यंजन का भरपूर आनंद लिया| सभी ने एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी|
इस दौरान क्लब रॉयल के अध्यक्ष लॉयन विनोद नाहर, ज्ञानचंद कोठारी, दिलीप मेहता, बालमुकुंद कोगटा, मूलचंद नाबेड़ा, सुरेंद्र सिंघवी, अमित लोढ़ा, विपिन मेहता, अनिल भंडारी, अभिषेक जैन, निहालचंद भटेवड़ा, अमित सिसोदिया, भागचंद भटेवड़ा, अशोक जैन, गौतम बुरड़, ज्ञानचंद बाफना, शांतिलाल छाजेड़, प्रेमराज बोहरा, वैभव गोयल, हेमंत जैन, लियो अध्यक्ष शुभम छाजेड़ सहित लियो क्लब के सभी सदस्य तथा क्लब रॉयल के कई सदस्य, महिलायें, बच्चे उपस्थित रहे|
कार्यक्रम के समापन पर क्लब अध्यक्ष लॉयन विनोद नाहर ने सभी अतिथियों, लायंस एवं लियो क्लब रॉयल के सभी सदस्यों और परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया|