*श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय मे
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने 21 अक्टूबर 2024 सोमवार को ब्यावर के स्वामी ब्रह्मानन्द वृद्धाश्रम में समाजशास्त्र की व्याख्याता डाॅ रीना ठाकुर और नीलम जाटोलिया के संरक्षण में बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करके उनकी सेवा की ।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष डाॅ नरेन्द्र पारख, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा व अकादमिक प्रभारी डाॅ नीलम लोढ़ा ने समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं को समाज में जाकर सामाजिक कार्यो में बड़ चढ़कर भाग लेने के लिए पे्ररित किया । वृद्धों के लिए फल, खाने-पीने की सामग्री और दीपोत्सव त्यौहार के उपलक्ष पर दीपक और मिठाईयां वितरित की।
छात्राओं ने वृद्धाश्रम में जाकर स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत साफ-सफाई की तथा दीपको को रंग-बिरंगे रंग किए इसके बाद छात्राओं ने पूरे आश्रम को फूल मालाओं से सजाया यह सब देखकर वृद्धों के मन बहुत ज्यादा हर्षित हो गए और उन्होंने छात्राओं को जीवन में हमेशा अच्छे काम करने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।
वर्तमान समय में सामाजिक मूल्यों की कमी के कारण आजकल की युवा पीढ़ी अपने परिवार के बड़े के बुजुर्गो को कम महत्व दे रही है जिसके कारण वृद्ध आश्रम खुल रहे हैं इसलिए शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है जिसके द्वारा युवाओं में सामाजिक मूल्यों का विकास किया जा सके।