बिजयनगर
सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
हर घर हनुमान चालीसा परिवार बिजयनगर 22 नवम्बर 2022 से निरंतर हर मंगलवार को घर घर जाकर हनुमान चालीसा पाठ कर रहा है इसी कड़ी में आज 22 अक्टूबर 2024 मंगलवार को परिवार द्वारा 101 वा पाठ भव्य रूप से सम्पन्न किया जाएगा हर घर हनुमान चालीसा परिवार द्वारा विशेष अग्रह किया गया अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सनातन,संस्कृति,धर्म मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करावे आज हनुमान चालीसा रांका सोनो ग्राफी के पास सामूहिक गार्डन भट्टा रोड़ बिजयनगर पर किया जाएगा।


प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 