सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में नैक से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए आईक्यूएसी के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
*कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में डाॅ. रतिकांत रे, निदेशक ग्लोबल रिसर्च एंड ट्रेनिंग फोरम, पुणे तथा रिसोर्स स्पीकर डाॅ. राजकुमार कांकरिया, कंपनी सचिव, पीडीओआईएएल पुणे, ज्योति गुप्ता एवं पूजा अग्रवाल, जयपुर ने शिरकत की।*
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढा, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख एवं अकादमिक प्रभारी एवं नैक कोऑर्डिनेटर डाॅ. नीलम लोढ़ा द्वारा सभी अतिथियों का माल्यापर्ण कर, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया ।
डॉक्टर रतिकांत रे ने इसमें नैक से संबंधित समस्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय के लिए बाइनरी मूल्यांकन के दस मानदंड मैट्रिक शीर्षकों की विस्तृत जानकारी पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की गई तथा समस्त संकाय सदस्यों एवं कर्मचारीगण की शंकाओं का निवारण करते हुए महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों एवं कर्मचारीगणों के उत्साह एवं सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रशसा की।
कार्यक्रम के अंत में अकादमिक प्रभारी एवं नैक कोऑर्डिनेटर डाॅ. नीलम लोढ़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया ।