KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
रविवार 13 अक्टूबर 24 को होगा शिविर का आयोजन
बालेसर। आचार्य श्री रमेश के 25 वे स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रमेश के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बालेसर के समता भवन में रखा गया है इस शिविर के आयोजक समता युवा संघ बालेसर ,श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, अंतर्गत श्री अखिल भारतीय साधु मार्ग की जैन संघ द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है । आपको बता दे कि संघ द्वारा हर साल शिविर का आयोजन किया जाता है। बालेसर के समता भवन में ये शिविर रखा जाएगा। जो भी अपना रक्त दान करना चाहता है तो इन नंबरों पर संपर्क करे। 9828923248,
9782452540, 9928587514 इन नंबर पर बात करके अपना नाम लिखा सकते है।