भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर द्बारा दशम गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम….. बिजयनगर सतीशचंद लुणावत भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर द्बारा दशम गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम सेंट पॉल स्कूल बिजयनगर मे शनिवार को माँ भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वन्देमातरम् गायन से प्रारंभ किया गया ।परिषद परिचय प्रान्तीय संरक्षक रतनलाल नाहर ने अपने उद्बोधन मे बच्चों को अनुशासन मे रहते हुए गुरुजनों के प्रति सम्मान का भाव रखने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम मे उपस्थित सेंट पॉल स्कूल के 38 छात्र /छात्राओं का उत्कृष्ट शैक्षिक परिणाम हेतु प्रमाण पत्र व पेन देकर अभिनन्दन किया गया । विद्यालय के 70 शिक्षको को तिलक लगाकर , श्रीफल,ऊपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में 1295 छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।विद्यालय उपप्रधानाचार्य सिस्टर ऐनटोनीया को विद्यालय हेतु भारत को जानों पुस्तक व चेतना के स्वर पुस्तक भेंट की गयी। उन्होने भारत विकास परिषद् की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम जिसमें गुरु और शिष्य के महत्व को बताया गया हो , बच्चों का अभिनन्दन व गुरूजनों का वन्दन किया जिससे हमको बहुत अच्छा लगा ।बुद्धि प्रकाश पारीक द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति कि सपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे प्राचार्य फादर क्लेमेन्ट ,उप प्राचार्म सिस्टर ऐनटोनिया, सिस्टर रिटा, सिस्टर अंजली , विपुल कुमार, तथा शाखा अध्यक्ष एस एन जोशी,सचिव बृजेश बाल्दी, वित्त सचिव विमल भंसाली , गुरूवंदन छात्र अभिनन्दन प्रभारी लक्ष्मण लाल शर्मा,प्रहलाद रायसिंघानी ,सिद्वार्थ बोरदिया आदि उपस्थित रहे । सचिव बृजेश बाल्दी ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया व कार्यक्रम का संचालन सीए जितेन्द्र पीपाड़ा ने किया।