जल का उचित दोहन व सरंक्षण सर्वोच्च पुण्य – विधायक कानावत बिजयनगर सतीशचंद लुणावत, जल महोत्सव कार्यक्रम लोरडी बांध पर सम्पन्न -विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत ने मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत – जल महोत्सव कार्यक्रम लोरडी बांध पर *विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत के ने कहा की राजस्थान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जल महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है अयोध्या में श्री राम के विराजमान होने के बाद पूरे देश में खुशहाली छायी है* इस वर्ष औसत से दुगनी वर्षा हुई है इस जल का कैसे सदुपयोग करके पर्यावरण, सिचाई, पेयजल के लिए उचित उपयोग कर सकते है ऐसा प्रयास हम सभी को करना चाहिए मसुदा विधानसभा क्षेत्र के सभी बांधो , तालाबो की चादर चले ऐसा विभाग के सहयोग से प्रयास जारी है कार्यक्रम में मसुदा विकास अधिकारी मधुसूदन व जल संसाधन के सहायक अभियंता सुरेंद्र गुजर , मण्डल अध्यक्ष प्रभू लाल चौधरी व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि खुमाण सिंह राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में मण्डल महामन्त्री जगदेव सिंह, ओम प्रकाश पांड्या, पंचायत समिति सदस्य ईश्वर लाल जाट पूर्व जिला परिषद सदस्य कैलास जाट किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरी सिंह, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दुर्गा सिंह , दौलतपुरा सरपंच छोटी देवी, लोड़ियाना सरपंच सांवर लाल पुरोहित पूर्व सरंपच शंकर सिंह राठौड़,शक्तिकेंद्र संयोजक रामस्वरुप नील, दीपक नवाल पौलु जाट, बूथ अध्यक्ष लवकुश लोहार व रामरतन जाट, गोदु जाट , गजराज शर्मा, सत्यनारायण वैष्णव सहित सैकड़ों किसान व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे