Skip to content
Continue Reading
Previous: पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया सर्प शिक्षाअभियान से सर्पदंश मृत्यु विहीन भारत बने…सतीशचन्द लुणावत। बिजयनगर सतीशचन्द लुणावत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुलाबपुरा भीलवाड़ा राजस्थान में आज रेट स्नेक आ जाने की सुचना मिलने पर पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी स्नेक रेस्क्यूवर व सर्प शिक्षा अभियान से जुड़े बिजयनगर को सुचना मिलने पर यहां से रवाना हुए तों बिजयनगर पार्षद वार्ड नंबर दो के ऋषिदत्त जी द्वारा फोन आया की छ फीट का सांप निर्भय स्वामी के घर के सामने आ गया। बलवीर कालोनी में जा कर बड़े ही सहज भाव से रेस्क्यू कर सर्प शिक्षा अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया व बाद में गुलाबपुरा के लिए रवाना हुए व वहां भी रेट स्नेक दिखाई दिया लेकिन सांप को पकड़ने से पहले वह शौचालय की सीट के जरिए टेक में चला गया। बाद में आई.टी.आई.सेटर के प्रिंसिपल शीतल जी गोठवाल व स्टाफ मोहम्मद असलम, प्रकाश चंद गुप्ता से भाटी द्वारा सर्प शिक्षा अभियान जागृति से सर्पदंश मुक्त भारत बनें पर चर्चा हुई व विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ सर्प शिक्षा को भी लिए बहुत जरूरी बताया इसके लिए विधार्थियों का तीस मिनट का समय लिया।जिस में विभिन्न गांवों से आए रूपाहली, सरेड़ी,जालिया सेकंड, बरल, खारी का लांबा बड़ली, नगर, कोठीया क्षैत्र के मौजूद थे, सर्प शिक्षा अभियान के साथ सर्पदंश से कैसे बचें,क्षेत्र में हो रही अधिक बारिश के कारण सांप अपना जीवन बचाने के लिए बिलों निकालकर कॉलोनी व मकानों में आ जाने पर घबराएं नहीं वन विभाग टीम या एक्सपक्ट रेस्क्यूवर की हेल्प ले। उचित नजर बनाते हुए ध्यान रखें तथा साथ ही बारिश के समय में खेतों पर जाने से पहले सेफ्टी शूज, व दस्तानों के साथ रात्रि में जाएं तो साथ में पांच फीट लंबा सरिया एल टाईप का व टॉर्च लेकर जाएं जहां पानी भरा है मेंढक की आवाज आती है उसे जगह सावधानी बरतें तथा मोटर घरो में पड़े सामानों का विशेष ध्यान रखें। यदि उसके बाद भी किसी को सर्प दंश हो जाता है। तो घबराई नहीं सबसे पहले उचित दूरी से सांप हो तों उसकी फोटो ले, दंश के स्थान को डेटॉल या एंटीसेप्टिक साबुन से धोएं व कोई भी अंगुठी, कड़ा या पैरों में पायल बिछिया भी पहना हो तो खोल दें।बाद में उस स्थान को लकड़ी की खपचियों लगा कर कपड़े से बांधे लेकिन ज्यादा टाईट नहीं व बीना समय गंवाए राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के मार्गदर्शन पर एंटीक स्नेक वेन्यू लगवायें झाड़ फूंक व अंधविश्वास में विश्वास ना करे।व जिस व्यक्ति को सर्प दंश हुआ है उसे होसला बंधाये नींद आयें तों सोने नहीं दे। सर्प से सम्बंधित अनेकों जानकारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई वह सभी विद्यार्थियों ने कहा की वह सर्प शिक्षा अभियान के जरिए सर्पदंश से कैसे आमजन को सुरक्षित रखे,व सांप को नुक्सान नहीं पहुचाने का प्रयास करेंगे।Next: भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर द्बारा दशम गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम….. बिजयनगर सतीशचंद लुणावत भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर द्बारा दशम गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम सेंट पॉल स्कूल बिजयनगर मे शनिवार को माँ भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वन्देमातरम् गायन से प्रारंभ किया गया ।परिषद परिचय प्रान्तीय संरक्षक रतनलाल नाहर ने अपने उद्बोधन मे बच्चों को अनुशासन मे रहते हुए गुरुजनों के प्रति सम्मान का भाव रखने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम मे उपस्थित सेंट पॉल स्कूल के 38 छात्र /छात्राओं का उत्कृष्ट शैक्षिक परिणाम हेतु प्रमाण पत्र व पेन देकर अभिनन्दन किया गया । विद्यालय के 70 शिक्षको को तिलक लगाकर , श्रीफल,ऊपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में 1295 छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।विद्यालय उपप्रधानाचार्य सिस्टर ऐनटोनीया को विद्यालय हेतु भारत को जानों पुस्तक व चेतना के स्वर पुस्तक भेंट की गयी। उन्होने भारत विकास परिषद् की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम जिसमें गुरु और शिष्य के महत्व को बताया गया हो , बच्चों का अभिनन्दन व गुरूजनों का वन्दन किया जिससे हमको बहुत अच्छा लगा ।बुद्धि प्रकाश पारीक द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति कि सपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे प्राचार्य फादर क्लेमेन्ट ,उप प्राचार्म सिस्टर ऐनटोनिया, सिस्टर रिटा, सिस्टर अंजली , विपुल कुमार, तथा शाखा अध्यक्ष एस एन जोशी,सचिव बृजेश बाल्दी, वित्त सचिव विमल भंसाली , गुरूवंदन छात्र अभिनन्दन प्रभारी लक्ष्मण लाल शर्मा,प्रहलाद रायसिंघानी ,सिद्वार्थ बोरदिया आदि उपस्थित रहे । सचिव बृजेश बाल्दी ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया व कार्यक्रम का संचालन सीए जितेन्द्र पीपाड़ा ने किया।