फलोदी के गायत्री सभागार में राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) की जिला इकाई द्वारा प्रथम सत्र में पत्रकार स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह तथा द्वितीय सत्र में पत्रकारों एवं फलोदी सर्व समाज समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई , जिला कलेक्टर हरजी राम अटल तथा समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ ने की।
उनके साथ ही बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न समाजों के अध्यक्षों फलोदी जिले तथा निकटवर्ती क्षेत्रों से आए पत्रकार साथियों ने भाग लिया।
संगठन की ओर से विधायक विश्नोई तथा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पत्रकारों की विभिन्न मांगों के क्रियान्वयन तथा सर्व समाज की ओर से फलोदी जिले से सम्बंधित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक फलोदी ने शासन-प्रशासन समाज के बीच की कड़ी पत्रकार के महत्व को रेखांकित करते हुए अपनी बातों को रखा वहीं जिला कलेक्टर हरजी राम अटल ने वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारों की भूमिका , प्रशासन एवं पत्रकार के सम्बंध उनकी स्थानीय समस्याओं को लेकर संबोधित किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने ललित के पंवार कमेटी में पत्रकारों से सम्बंधित उठाए गए मुद्दों तथा उन्हें क्रियान्वित करने की बात कही साथ ही उन्होंने संगठन की गतिविधियों से अवगत करवाया।
संगठन के जिला अध्यक्ष रामवतार बोहरा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए दोनों सत्रों में सभी उपस्थित जन को बांधे रखा।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांवलदान रत्नू , जोधपुर ग्रामीण जिला इकाई के अध्यक्ष मनोज जैन , वरिष्ठ पत्रकार अशोक थानवी सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।
*सर्व समाज समिति फलोदी*
बृजमोहन बैणावत अध्यक्ष, नरेश व्यास, गोपीकृष्ण भठ्ठड, हस्तीमल सुथार, हेमराज सुथार, डॉ दिनेश शर्मा, आसू लाल शर्मा, पुखराज भार्गव, जयदयाल बोहरा, कन्हैयालाल व्यास, जेठमल माली, कन्हैयालाल राणेजा, सुरेश खत्री, महिपाल कोठारी, रामावतार बोहरा पत्रकार, बन्द्रीनारायण मेघवाल, हरदेव जिनगर, सतीश सैन सहित सभी समाजों के अध्यक्ष पदाधिकारियों सहित समिति के किशोर कुमार बोहरा शामिल थे।
समारोह मे जयप्रकाश पुरोहित ( लालजी) मेघराज कल्ला, कन्हैयालाल छगाणी, श्रीमती किसनप्यारी कल्ला ने भी भाग लिया।बालेसर तथा शेरगढ सहित कई गावों के पत्रकारों ने भाग लिया।