बालेसर। आचार्य श्री 1008 रामलाल जी म. सा की अज्ञानवर्ती शासन दीपिका मधुर व्याख्यानी श्री महक श्री जी आदि ठाणा तीन का चातुर्मास बालेसर दुर्गावता गांव में है जैन परंपरा अनुसार प्रयूषण पर्व पर पूज्य म सा की आज्ञा से 8 दिन तक लगातार नवकार मंत्र का जाप चलेगा और आज दिन भर जाप किया गया। सभी धर्म की आराधना कर रहे है। जैन धर्म के इस पर्व में समाज के सभी श्रावक श्राविकाओ ने भाग लिया। इस मौके पर बालेसर दुर्गावता बालेसर सत्ता, बेलवा जिनजिनयाला आदि गांव के श्रावक श्राविकावो ने धर्म आराधना कर लाभ लिया वह दर्शन वंदन व प्रवचन का लाभ लिया। रविवार को पूरे जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे और सभी ने धर्म आराधना कर लाभ लिया इस मौके पर सुमेरमल राय सोनी, इंदरचंद राय सोनी, सुमेरमल चौरडिया, मूलचंद चोरड़िया ,संतोष कुमार राय सोनी , महावीरचंद पारख, दीपचंद ढेलडिया,नरेश चंद कोचर,केवलचंद चोरड़िया,धनराज पारख,सुरेश चंद कोचर ,निर्मल जैन , बालेसर सत्ता से शेषमल सांखला,प्रकाश चंद सांखला, सुरेश सांखला,राणुलाल चोपड़ा ,राजेंद्र सांखला, भवरलाल चोरड़िया, धर्मेश सांखला,प्रकाश चौपड़ा,श्यामलाल गुलेछा ,आदि बाहर से आए हुए सभी श्रावक उपस्थित रहे।