कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कहा कि साहित्य की अभूतपूर्व सेवा कर रहा है जैन साहित्य संगम…सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर, Key Line Times जैन साहित्य संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21-22 सितम्बर को मुंबई में….* *कर्नाटक के राज्यपाल को दिया आतिथ्य आमन्त्रण* उदयपुर, अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के प्रतिनिधि-मंडल ने राजभवन-बैंगलोर में महामहिम श्री थावरचंद जी गहलोत राज्यपाल-कर्नाटक से भेंट कर मुम्बई में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का निमन्त्रण दिया । महामहिम राज्यपाल श्री गहलोत को जैन साहित्य संगम-कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. प्रकाश दक के नेतृत्व में गौतमचंद सालेचा (कर्नाटक-सचिव), दिलीप गाँधी (बैंगलोर-अध्यक्ष), रमेश श्रीश्रीमाल (सहसचिव-कर्नाटक), राजेश चावत (सचिव-बैंगलोर) ने अधिवेशन में पधारने का आत्मीय-आमन्त्रण दिया गया । इस अवसर पर राज्यपाल गहलोत ने जैन साहित्य संगम के साहित्यिक अवदानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था साहित्य की अभूतपूर्व सेवा कर रही है । आपने यथासंभव अधिवेशन में आने के लिए आश्वस्त किया । उल्लेखनीय है कि जैन कवि-साहित्यकारों की प्रतिनिधि संस्था जैन साहित्य संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21-22 सितम्बर को लोढाधाम मुम्बई में होने जा रहा है । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन “हर्षदर्शी” ने बताया कि इस अवसर विश्वसंत, श्रेष्ठीवर्य, राष्ट्रीय राजनेता व फिल्मी संगीतकार आदि विशिष्ट अतिथि पधार रहे हैं । महामंत्री मनोज मनोकामना ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा के सौजन्य से आयोजित इस अधिवेशन में देश-विदेश से कवि-साहित्यकार भाग ले रहे हैं । संस्था के संरक्षक राजेन्द्र कांठेड ने बताया कि त्रि-दिवसीय आयोजन में विविध सत्रों में साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजन होंगे ।