तेली घाणी विकास बोर्ड में नियुक्तियां देने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन….सरूपाराम प्रजापत,जिला प्रमुख संवाददाता बालोतरा, Key Line Times बालोतरा, तेली समाज बायतु में तेली घाणी विकास बोर्ड में राजनीतिक नियुक्ति देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया। समाजसेवी शहीद मंसूरी ने बताया कि राजस्थान राज्य में तेली घाणी विकास बोर्ड के गठन की स्वीकृति 23जुलाई 2023 को होने के बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने मुल्लिम तेली समुदाय की शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति की उन्नति के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। राजस्थान राज्य में 20लाख से भी ज्यादा मुस्लिम तेली समुदाय के लोग रहते हैं। जिनका पुस्तैनी काम तेल घाणी चलाना था। समय के साथ किसी भी तरह की सरकारी सहयोग और आर्थिक मदद नहीं मिलने के कारण युवा रोजगार और स्वरोजगार स्थापित करने में असफल रहे हैं। राज्य सरकार ने एक वर्ष पूर्व बोर्ड गठित करने की स्वीकृति दी थी लेकिन अभी तक कोई किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया है। राजस्थान के सभी ब्लॉक और जिला स्तर पर राज्य सरकार को पुनः स्मरण दिलाने के लिए शुक्रवार को बायतु मुख्यालय पर तेली समाज के लोगो द्वारा उपखंड अधिकारी बायतु को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मौलाना शफ़ी मोहम्मद, हनीफ़ ख़ान, अब्दुल गनी, शहीद मंसूरी, अमीन खान,सतार ख़ान, नसार ख़ान नौसर, मुस्ताक ख़ान, मंज़ूर सोलंकी, मुस्ताक गौरी, सरफ़ुदिन गोरी, सायरख़ान, फ़रीद ख़ान, शौक़त सोलंकी, मुख्तयार मंसूरी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।