सोइंतरा से पैदल यात्रियों का संघ रामदेवरा रवाना ….मदा राम,जिला संवाददाता जोधपुर, Key Line Times सोइंतरा , बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पैदल यात्रियों का संघ शनिवार को गांव से रवाना हुआ। संघ के जसवीर, अनोपाराम रमेश मदन सियाग रावलराम भलाराम देवासी आदि हाथों में ध्वजा लिए रामदेवरा के लिए रवाना हुए।