सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू में संपन्न हुयी अभिभावक-शिक्षक बैठक….मदा राम,जिला संवाददाता जोधपुर, Key Line Times जोधपुर,भारती एयरटेल फाउंडेशन राजस्थान के रीजनल हेड संदीप सारडा और जिला समन्वयक सुभाष यादव और क्षेत्रीय समन्वयक जितेन्द्र सोलंकी के निर्देशानुसार आज सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने मीटिंग उपस्थिति सभी अभिभावकों के साथ उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों की सुरक्षा के बारे में चर्चा की गई, उन्होंने अभिभावको से अपने बच्चों की शिक्षा में अधिक सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। और माताओं अभिभावकों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, भाग लेने वाली समस्त माताओं अभिभावकों को प्रशंसा पत्र दिए गए। इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रेमाराम जवलिया, भोमाराम, हमीर लवारन, मेहराराम,प्रेमाराम मुंडण, संतोष, दल्लाराम, चौथाराम, बागाराम, श्रवण राम, पुखराज चौधरी, तीजो समस्त शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।