गुलाबपुरा मे निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 115 रोगी हुए लाभान्वित…सतीशचन्द लुणावत, Key Line Times गुलाबपुरा ,श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक 10.09.24 मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 115 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। आज के कैम्प के लाभार्थी M/S TAF Consultancy Dubai एवम स्वर्गीय श्री निहाल चंद लोढ़ा की पुण्य स्मृति में प्रकाश चंद, गौतम चंद ,ज्ञान चंद, विमल चंद ,दीपक चंद लोढ़ा भिनाय/विजयनगर रहे। शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी,मूल चंद नाबेडा ने आभार व्यक्त किया। तारा चंद लोढ़ा ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं देते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की। शिविर में मदनलाल लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा,राजेंद्र चोरडिया, कमल कावड़िया, दिनेश जोशी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया।