जैसलमेर के फलसूंड तहसील अंतर्गत कई गावों के निचले इलाको में बाढ़ के हालात…गणेश जैन जैसलमेर,फलसूड़ तहसील क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार जारी रिमझिम बारिश के बाद क्षेत्र के फलसूड़ तहसील क्षेत्र में भारी बारिश हुई। फलसूड़ के रातड़िया गांव के हाफली नाडी और रातिया नाडा की ढाणियों में बारिश का पानी घुस गया। जिसके बाद सूचना पर भणियाणा थाना प्रभारी ओमोराम माली पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुँचे फलसूड़ सरपंच रतन सिंह जी जोधा तहसीलदार सुनील कुमार विश्नोई और जेसीबी की सहायता से ढाणियों के पास से पानी निकालने का काम शुरू • किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पोकरण डिप्टी भवानी सिंह जी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने जल भराव की जगह से आमजन को दूर रहने अपील की है। पानी भरने के कारण क्षेत्र की दर्जनो ढाणियों के रास्ते में पानी भर गया है जिसको अब ग्रामीण लोगों के द्वारा हटाया जा रहा है। घरों के आस पास बारिश का पानी भरने के कारण ग्रामीण लोगों का मुख्य कस्बों से आवागमन बंद हो गया है। पिछले हफ़्ते हुई भारी बारिश के बाद अब पांच दिन से बारिश का दौर बंद है । पानी तेज गांव बहाव से चल रहा पानी फलसूण्ड की तरफ आने से बाबो की बस्ती निवासी जोगभारती के मकान में जलभराव हो गया।घरवाले मकान में रखा सामान हटा रहे थे इस दौरान आंगन में बैठी 4 वर्षीय बच्ची अचानक घर मे आये 2 फिट गहरे पानी मे गिर गयी।गिरने के बाद पानी के साथ 100 फिट पानी के साथ चल गई पानी के साथ जातें देखते हुए दादी मां ने पोती के पिछे भांग कर पानी में से पोती को बाहर निकाल कर देखा तो जब तक बच्ची पुरी तरह से बेहोशी हालत में देखा परिजनों ने देखा तो बच्ची को अचेतावस्था में मोके पर मौजूद गणेश जैन ने तत्काल अपनी जान कि परवाह नहीं पानी में से लेकर फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।जहां पर बच्ची का उपचार जांच कर तुरन्त 108 एम्बुलेंस से पोकरण रेफर कर दिया। पानी का तेज बहाव, घरा- दुकानों में पहुंचा पानी। फलसूण्ड में फुलासर रावतानी नाड़ी में जमा बारिश के पानी का तेज बहाव फलसूण्ड की तरफ पहुंचा। शिव व बायतु मार्ग पर स्थित दुकानों व घरों में पानी घुसने • से ग्रामीणों व दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को प्रशासन व पुलिस की ओर से कड़ी मशक्कत करते हुए धोरा बांधकर पानी को गांव की तरफ जाने से रोकने के भी प्रयास किए गए, लेकिन मध्य रात्रि बाद पानी आगे निकल गया और फलसूंड गांव में शिव मार्ग से बायतु रोड की तरफ स्थित आबादी में प्रवेश कर गया। ऐसे में यहां स्थित दुकानों व मकानों के आसपास एक से दो फीट तक पानी जमा हो गया है। सुबह जब ग्रामीणों की जाग हुई तो घरों के आसपास व भीतर पानी भरा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू किए गए है, लेकिन घरों में जमा हुए पानी के कारण आमजन का हाल बेहाल हो गया है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो के लिए आफत एक। फलसूड़ सरपंच तहसीलदार प्रशासन कि मेहनत पर फिरा पानी चार दिन रात एक कर जेसीबीयो से घोडा के बड़े बड़े बन्दे बनाया गया मगर पानी ने नहीं मानी हार बनघे टोंड कर पानी निकाल कर दिया गांव कि ओर फलसुंड. पानी घरों में आ जाने से लोगों को घर छोड़कर बाहर रहना पड़ा। लगाते हुए कहा कि रविवार के दिन पानी के तेज बहाव को धोरा बांध कर रोका गया, जिससे पानी पेट्रोल पंप के पास जमा हो गया। मध्यरात्रि को पानी का तेज और बहाव होने के कारण पूरा पानी फलसूण्ड के शिव मार्ग होते हुए बायतु रोड की तरफ आबादी में प्रवेश करने से कई घर व दुकानें जल से घिर गए। ग्रामीणो व प्रशासन ने कड़ी मशक्कत कर पानी की निकासी व राहत बचाव कार्य शुरू किया। लगातार बरसात से दुर दुर से पानी कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में बिगड़ने लगे हालात बारिश से फलसूड़ कस्बे में गिरे कच्चे पक्के मकान,केई घर अभी भी पानी धीरे हुए हैं । भारी बारिश का पानी आते देखते हुए लोगों के होच उड़ गए अभी तक हमारे ज़िन्दगी में पहली बार पानी देखा गया करना पड़ा रहा है भारी परेशानियों का सामना, गामिण भुर्जगढ सरपंच जसवंत सिंह जोधा मेरे मुकान व फसल की बुवाई पूरी तरह से बर्बाद हो गई। खेतों में जल भराव होने के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है ।जितेंद्र सिंह जी जोधा
Key line times
2 months ago