*फलसुण्ड (जैसलमेर)* *23 अगस्त 2024* *फलसुंड मे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर किसानों का पुलिस थाना फलसुंड पर धरना प्रदर्शन… गणेश जैन,राज्य संवाददाता राजस्थान, Key Line Times गणेश जैन फलसूड़ जिला जैसलमेर फलसूंड तहसील के सेकड़ो किसानों ने शुक्रवार थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की ग्राम सेवा सहकारी समिति मानासर, फलसुंड, स्वामीजी की ढाणी, पदमपुरा, भुर्जगढ़, दातल सोसायटीयो दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा राजमथाई के अंतर्गत करीब 2021 से 2022 तक 30 करोड़ का घोटाले के मामले में किसानों ने सोसायटी संचालको की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार फलसूंड को ज्ञापन सौंपा था, भणियाणा उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी की रिपार्ट किसानों को उपलब्ध करवाने। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक राजमथाई में करोड़ों रुपए के गबन करने के आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। कोऑपरेटिव मानासर , फलसूंड , स्वामीजी कि ढाणी ,पदमपुरा एंव दातल के व्यवस्थापको एवं सचिवो ने मिलकर फर्जी बटाईदार के दस्तावेजों बनाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के डीसी की राशि के करोड़ों रुपए का घोटाला कर राशि उठाई थी। साथ ही उन्होंने किसानों के रुपए उठाकर अपने चहेतों के खातों में जमा करवाई है। इसमें साफ लिखा कि बटाईदार के जो दस्तावेज ऑन रिकॉर्ड पेश किए हैं, वो फर्जी तैयार किए गए हैं। इसके संबंध में पुलिस थाना फलसूड में 25 अगस्त2023 को मुकदमा दर्ज करवाया गया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई , ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जाच रिपोर्ट सार्वजनिक हो। सोसायटी संचालक गिरफ्तार हो। सोसायटी भग हो। किसान को हक दो। फर्जी बंटाईदारों को गिरफ्तार किया जाए। समय रहते यदि कोई कार्यवाही नहीं होती है। तो फिर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा तहसील स्तर पर जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। किसानों ने फसल बीमा राशि के नाम पर हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की। किसानों का आरोप है कि हम पिछले एक साल से जगह जगह ठोकर खा रहे हैं। कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहे है। जिला प्रशासन राजनेता, आखिरकार परेशान होकर मजबूर जयपुर जाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा मुख्यमंत्री कार्यालय ।