सड़क मरम्मत के नाम लीपापोती,विभाग की लापरवाही के चलते हो सकता है हादसा…अशोक बिश्नोई, Key Line Times
धोरीमन्ना – बिपरजोय तूफान के चलते भारी बरसात के कारण उपखंड के राणासर कल्ला से विष्णु नगर जाने वाली सड़क पूरी तरह टूट चुकी थी। इंजीनियर अशोक विश्नोई ने बताया की विभाग के सहायक अभियंता को दूरभाष से सूचना देने के बाद विभाग द्वारा जेसीबी से बड़े गड्डे में लीपापोती के रूप में सिर्फ लूज मिट्टी डाली है। विभाग प्रतिवर्ष इस मामले में यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है कि बजट कम है। पिछले साल आपदा के चलते कलेक्टर द्वारा चार लाख का बजट पारित किया गया लेकिन बिना रोलर के सिर्फ मिट्टी डाली जो इस साल पहले बरसात में बह गई। उन्होंने कहा की अब उस टूटी हुई सड़क को ठीक करने का काम चल रहा है। जिस तरह से काम किया जा रहा है, उसे लेकर के स्थानीय निवासियों में गुस्सा है। लोगों का कहना है की यह एक सड़क है और विभाग द्वारा पिचिंग की जगह सिर्फ मिट्टी को भरने के लिए लीपापोती करने में जुटा हुआ है। वह भी ठीक तरीके से नहीं डाली जा रही। काम सही हो रहा है इसे वे सुनिश्चित करेंगे। टूटी हुई जगह पर रोड बनाना सही नहीं रहेगा। क्योंकि इतनी जगह में रोलर नहीं चल सकता है और यह रोड आने वाले समय में बैठ जाएगा। इसलिए पिचिंग लगाकर रिपेयर करनी चाहिए।