*सेवा कार्य – काँवड़ियों के लिए भोजन व जलपान सेवा शिविर* *अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्* के तीनों आयामों *सेवा – संस्कार – संगठन* में कार्यरत *तेरापंथ युवक परिषद् , उत्तर हावड़ा* एवं *तेरापंथ किशोर मंडल , उत्तर हावड़ा* द्वारा तारकेश्वर में सावन के तीसरे हफ्ते, भक्तों के लिए दिनांक 03/08/2024 शनिवार रात्रि 8:00 बजें से 04/08/2024 रविवार प्रातः 5:00 बजें तक तारकेश्वर सेवा शिविर *नसीबपुर* G.P.S ARTS PVT. LTD में काँवड़ियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र का जाप किया गया तत्पश्चात सेवा कार्य में तेयुप उत्तर हावड़ा के साथियों ने उत्साह पूर्वक कांवड़ियों को ताजा पका हुआ भोजन सब्जी – पुड़ी, शुद्ध जल, शरबत, चाय, बच्चों के लिए टाफी, घायल काँवड़ियों के लिए प्राथमिक उपचार, दवाएं एवं विश्राम क्षेत्र की सुविधा प्रदान की । विशेष धन्यवाद तेयुप, उत्तर हावड़ा के परामर्शक *श्री महावीर कुमार दुगड़* एवं निवर्तमान अध्यक्ष *श्री संदीप कुमार डागा* जिनके प्रयास से यह कांवड़िया सेवा शिविर हो सका । आभार *श्री गंगराम पात्रा* (G.P.S. Arts Pvt Ltd.) का, जिन्होंने अपना स्थान कांवड़िया सेवा शिविर के लिए हम लोगों को दिया । *श्री जयचंद पटवा* एवं टीम जिन्होंने कांवड़ियों को ताजा पका हुआ भोजन एवं गरमा गर्म चाय का कार्यभार संभाला । तारकेश्वर कांवड़िया सेवा शिविर में विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों, अभातेयुप सदस्य एवं उत्तर हावड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री संदीप कुमार डागा, वर्तमान अध्यक्ष श्री विनीत कोठारी, मंत्री श्री विनीत भंसाली एवं टीम, तेकिमं के प्रभारी श्री निश्चल रांका, संयोजक श्री नमन कुंडलिया, सहसंयोजक श्री ऋषभ डागा एवं टीम के सदस्यों सहीत अच्छी संख्या में उपस्थिति सभी लोगो ने भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ को सेवा प्रदान की । *लगभग 20000 भक्तों को भोजन अथवा चाय, शरबत प्रदान किया गया ।* इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक *श्री अरुण कुमार बोहरा* संयोजक *श्री विवेक बांठिया, श्री मनीष चोरड़िया, श्री हर्ष दुगड़, श्री देव टांटिया* हैं । कांवड़िया सेवा शिविर में तेयुप, उत्तर हावड़ा के 34 सदस्यों तेकिमं के 11 सदस्यों सहित कुल 51 लोगों ने भोले भक्तों को सेवा प्रदान की ।