राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण संघ ने जिलाधिकारी बागपत को दिया ज्ञापन पत्र… बागपत, राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण संघ ने बागपत के जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र देकर बताया कि 29 जौलाई की रात को करुण तिवारी के उपर बडौत के बिजलीघर पर वहाँ पर पहले से ही मौजूद प्राईवेट ठेकेदार के 15-20 लोगों ने शराब पीकर लाठी एंव डंडों से मारपिटाई की एंव गाली गलौज की, ज्ञापन पत्र के अनुसार इन गुंडे किस्म के लोगों को अधिशासी अभियंता नितिन जायसवाल का संरक्षण प्राप्त है। ज्ञापन पत्र मे आरोप लगाया गया है कि करुण तिवारी ने इस मामले की लिखित शिकायत बडौत थाने मे दी लेकिन थाना प्रभारी ने उनको डरा धमकाकर अपने मनमुताबिक रिपोर्ट लिखवा ली। ज्ञापन पत्र के माध्यम से बडौत थाना प्रभारी की संदिग्ध भूमिका की जाँच कराने की मांग की गयी। ज्ञापन पत्र के द्वारा जिलाधिकारी महोदय से इस मामले मे संबंधित दोषी लोगों एंव थाना प्रभारी बडौत के विरुद्ध निष्पक्ष जाँच कराने एंव कठोर कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन पत्र पर मुख्य रूप से सुनील शर्मा, कपिल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, ओमदत्त शर्मा, कृष्णदत्त शर्मा, सी.डी.शर्मा, विजय शर्मा, आचार्य प्रवीण, मामचंद शर्मा, आदित्य भारद्वाज, चमन शर्मा, विकास, राजकुमार शर्मा, संजीव आत्रेय,, आचार्य रमाशंकर, अरविंद शर्मा अनिरूद्ध शर्मा आदि के हस्ताक्षर थे।