Skip to content
Home “सावन ” दस्तक दी सावन ने, सखियों के द्वार अमवा की डाली पे झूले, करे मनुहार मेहंदी रच आना, सोलह श्रृंगार निरखने खड़ा है, रिमझिम सावन तैयार। गड़गड़ाहट, मेघों की सरगम, हलधर गाये मल्हार रिमझिम सावन की, पिया से आतुर, बजे झंकार कोयल की कुहूक , आसमां में उड़ते पंछियों की कतार सजा है, सावन इंद्रधनुषी, मनभावन फुहार । बाबुल की गलियॉं, करे इंतजार दौड़ कर आना भैया भाभी का गले लग, करे प्यार का इजहार सत्तू, मॉं के हाथों के, सौंधी -सौंधी सी बहार लगे कलाई भैया की प्यारी, बांधू राखी रेशम तार । सावन का सिंजारा, संग चुनर गोटेदार मॉं की आशीष, मायके का उमड़ा प्यार सावन की तीज, कजरी गीतों की गुंजार चढ़ गया सखियों संग, ,”सावन” का खुमार। कनक पारख विशाखापट्टनम
Continue Reading
Previous: गणेश जैन फलसूड़, जैसलमेर सरपंच,व पूर्व प्रधान ने वृक्षारोपण सैणि मैया गोशाला में वह सैणि मैया मन्दिर में किया गया है हरियालों राजस्थान एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत किये वृक्षारोपण सैणि मैया गोशाला में वह सैणि मैया मन्दिर में ग्राम पंचायत फलसूड़ में हरियालो राजस्थान के तहत जनप्रतिनिधियों वा प्रसासनिक अधिकारियों और गांव की नरेगा श्रमिक महिलाओं ने मिलकर किये पौधरोपण सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया,विकास अधिकारी भिमदान जी चारण, पुर्व प्रधान इन्द्र सिंह जी जोधा ने कहा की हम सभी धरती माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुवे प्रगति का संरक्षण करें आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान करें इस दौरान भणियाणा के प्रधान पति निधि रणबीर गोघारा, फलसूड़ सरपंच रतन सिंह, इन्द्र सिंह जी जोधा, विकास अधिकारी भिमदान जी चारण सैणि मैया गोशाला अध्यक्ष ओमप्रकाश, कैशियर सुरेश कुमार, पुखराज सोनी राजु खां तेली गोशाला व्यवस्था पक गणेश जैन, सुरेन्द्र सिंह जी, दुर्गा दास सिंह जोधा जगदीश कुमार जीनगर, सुरेन्द्र, नरेंद्र, मांगीलाल जी गुजर हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान में किया पौधारोपण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान ग्राम पंचायत एवं राउमावि के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थान, खेल मैदान, तहसील परिसर सहित अनेक स्थानों पर पौधारोपण कर उनकी नियमित देखभाल करने की शपथ ली गई। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत फलसूड़ पंचायत सरपंच रतन सिंह जी, सैणि मैया मन्दिर में गोशाला परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पुर्व प्रधान इन्द्र सिंह जी जोघा ने नियमित देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विकास अधिकारी भिमदान जी चारण संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ ही जीवन है। पेड़ों के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है । पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ों का होना अति आवश्यक है। पेड़ हमें जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। सरकार द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के दौरान प्रत्येक व्यक्ति एवं विद्यार्थी को एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाकर उसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए ।Next: *सेवा कार्य – काँवड़ियों के लिए भोजन व जलपान सेवा शिविर* *अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्* के तीनों आयामों *सेवा – संस्कार – संगठन* में कार्यरत *तेरापंथ युवक परिषद् , उत्तर हावड़ा* एवं *तेरापंथ किशोर मंडल , उत्तर हावड़ा* द्वारा तारकेश्वर में सावन के तीसरे हफ्ते, भक्तों के लिए दिनांक 03/08/2024 शनिवार रात्रि 8:00 बजें से 04/08/2024 रविवार प्रातः 5:00 बजें तक तारकेश्वर सेवा शिविर *नसीबपुर* G.P.S ARTS PVT. LTD में काँवड़ियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र का जाप किया गया तत्पश्चात सेवा कार्य में तेयुप उत्तर हावड़ा के साथियों ने उत्साह पूर्वक कांवड़ियों को ताजा पका हुआ भोजन सब्जी – पुड़ी, शुद्ध जल, शरबत, चाय, बच्चों के लिए टाफी, घायल काँवड़ियों के लिए प्राथमिक उपचार, दवाएं एवं विश्राम क्षेत्र की सुविधा प्रदान की । विशेष धन्यवाद तेयुप, उत्तर हावड़ा के परामर्शक *श्री महावीर कुमार दुगड़* एवं निवर्तमान अध्यक्ष *श्री संदीप कुमार डागा* जिनके प्रयास से यह कांवड़िया सेवा शिविर हो सका । आभार *श्री गंगराम पात्रा* (G.P.S. Arts Pvt Ltd.) का, जिन्होंने अपना स्थान कांवड़िया सेवा शिविर के लिए हम लोगों को दिया । *श्री जयचंद पटवा* एवं टीम जिन्होंने कांवड़ियों को ताजा पका हुआ भोजन एवं गरमा गर्म चाय का कार्यभार संभाला । तारकेश्वर कांवड़िया सेवा शिविर में विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों, अभातेयुप सदस्य एवं उत्तर हावड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री संदीप कुमार डागा, वर्तमान अध्यक्ष श्री विनीत कोठारी, मंत्री श्री विनीत भंसाली एवं टीम, तेकिमं के प्रभारी श्री निश्चल रांका, संयोजक श्री नमन कुंडलिया, सहसंयोजक श्री ऋषभ डागा एवं टीम के सदस्यों सहीत अच्छी संख्या में उपस्थिति सभी लोगो ने भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ को सेवा प्रदान की । *लगभग 20000 भक्तों को भोजन अथवा चाय, शरबत प्रदान किया गया ।* इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक *श्री अरुण कुमार बोहरा* संयोजक *श्री विवेक बांठिया, श्री मनीष चोरड़िया, श्री हर्ष दुगड़, श्री देव टांटिया* हैं । कांवड़िया सेवा शिविर में तेयुप, उत्तर हावड़ा के 34 सदस्यों तेकिमं के 11 सदस्यों सहित कुल 51 लोगों ने भोले भक्तों को सेवा प्रदान की ।