गणेश जैन फलसूड़, जैसलमेर सरपंच,व पूर्व प्रधान ने वृक्षारोपण सैणि मैया गोशाला में वह सैणि मैया मन्दिर में किया गया है हरियालों राजस्थान एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत किये वृक्षारोपण सैणि मैया गोशाला में वह सैणि मैया मन्दिर में ग्राम पंचायत फलसूड़ में हरियालो राजस्थान के तहत जनप्रतिनिधियों वा प्रसासनिक अधिकारियों और गांव की नरेगा श्रमिक महिलाओं ने मिलकर किये पौधरोपण सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया,विकास अधिकारी भिमदान जी चारण, पुर्व प्रधान इन्द्र सिंह जी जोधा ने कहा की हम सभी धरती माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुवे प्रगति का संरक्षण करें आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान करें इस दौरान भणियाणा के प्रधान पति निधि रणबीर गोघारा, फलसूड़ सरपंच रतन सिंह, इन्द्र सिंह जी जोधा, विकास अधिकारी भिमदान जी चारण सैणि मैया गोशाला अध्यक्ष ओमप्रकाश, कैशियर सुरेश कुमार, पुखराज सोनी राजु खां तेली गोशाला व्यवस्था पक गणेश जैन, सुरेन्द्र सिंह जी, दुर्गा दास सिंह जोधा जगदीश कुमार जीनगर, सुरेन्द्र, नरेंद्र, मांगीलाल जी गुजर हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान में किया पौधारोपण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान ग्राम पंचायत एवं राउमावि के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थान, खेल मैदान, तहसील परिसर सहित अनेक स्थानों पर पौधारोपण कर उनकी नियमित देखभाल करने की शपथ ली गई। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत फलसूड़ पंचायत सरपंच रतन सिंह जी, सैणि मैया मन्दिर में गोशाला परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पुर्व प्रधान इन्द्र सिंह जी जोघा ने नियमित देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विकास अधिकारी भिमदान जी चारण संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ ही जीवन है। पेड़ों के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है । पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ों का होना अति आवश्यक है। पेड़ हमें जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। सरकार द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के दौरान प्रत्येक व्यक्ति एवं विद्यार्थी को एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाकर उसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए ।