सागवाड़ा/मोहर्रम पर बुधवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर में पंरपरागत ताजियों का जुलूस निकाला गया। बच्चों व युवाओं द्वारा या हुसैन’’ के नारे लगाए। जुलूस के दौरान मुस्लिम युवाओं ने जमकर अखाड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान मुस्लिम समाज ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। मुस्लिम समाज की ओर से इमाम हुसैन के शहादत पर मोहर्रम पर्व को मनाया जाता है। मुस्लिम समाज की ओर से मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में सांप्रदायिक सोहार्द की झलक भी देखने को मिली। मन्नतें छोड़ने के लिए कई हिन्दू समाज की ओर से नारियल वधेरे गए।कुछ महिलाओं ने बच्चों को लेकर ताजिए के नीचे से निकलकर मन्नतें छोड़ी। मोहर्रम के जुलुस को लेकर कानून और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सागवाड़ा पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रशासन की ओर से जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह पर पुलिसके जवान तैनात किए गए है।