*मंत्र दीक्षा बैनर अनावरण*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के त्रिआयम सेवा संस्कार संगठन जिसमे संस्कार के अन्तर्गत 21 जुलाई को आयोजित मंत्र दीक्षा के बैनर का अनावरण दिनांक 18.07.24 को मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में चातुर्मास स्थल प्रेक्षा विहार, साउथ हावड़ा में किया गया ।
बैनर का अनावरण अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य श्री सुनिल दुगड़, अभातेयुप समिति सदस्य एवं ईस्ट जोन के जोनल सहयोगी श्री राजीव बोथरा, तेयुप साउथ हावड़ा अध्यक्ष श्री गगन दीप बैद, मंत्री एवं अभातेयुप समिति सदस्य श्री अमित बेगवानी, साउथ हावड़ा सभा के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत बाफना, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती चंद्रकांता पुगलिया, तेयुप उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष श्री विनीत कोठारी सहित प्रबंधन समिति, कार्यसमिति सदस्य, सहित श्रावक समाज की उपस्थिति में हुआ।