राजस्थान,आचार्य भिक्षु का 299 वां जन्मदिवस एवं 267 वह बोधि दिवस
नोखा -19-7-2024
सत्य अहिंसा के परम उपासक थे- आचार्य भिक्षु
इस कलि काल में भिक्षु जैसे महान संत का जन्म हुआ जिन्होंने घोर कष्टों को सहनकर तेरापंथ सा नवनीत दिया। सत्य अहिंसा के परम उपासक थे आचार्य भिक्षु यह उद्गार शासन गौरव साध्वी राजिमती ने आचार्य भिक्षु के 299 वें जन्म दिवस एवं 267 वें बोधि दिवस पर कहे।
प्रारंभ में ओम भिक्षु जय भिक्षु का सामूहिक जाप साध्वी प्रभात प्रभा ने कराया। तेरापंथ महिला मंडल ने सामूहिक श्रद्धा गीत स्वामी जी थारी साधना सी मेरूसी ऊंचाई गाकर समां बांधा ।साध्वी पुलकि यशा ,उपासक अनुराग बैद , इन्दरचन्द बैद कवि ,राकेश छाजेड़, सीमा घीया ने आचार्य भिक्षु को महान और अकिंचन संत बताया। त्रिदिवसीय कार्यक्रम जाप तप वह आध्यात्मिक भजन विविध रूप में मनाया जाएगा। कुशल संचालन उपासक अनुराग बैद ने किया ।
इंदर चंद बैद कवि
नोखा राजस्थान
📱9314724124