*बीरगंज नेपाल*
तेयुप बीरगंज के द्वारा तेरापंथ स्थापना दिवस एवं अभातेयुप के 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा कार्य के अंतर्गत मेडिकल हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का बैनर अनावरण व साथ में अभातेयुप द्वारा निर्देशित “*फिट युवा*हिट युवा”* आयाम अंतर्गत एक दिवसीय योगा शिविर कार्यशाला एवं नित्य फिजिकल एक्सरसाइज कार्यक्रम का बैनर आज दिनॉंक 20.07. 2024 को तेरापंथ भवन वीरगंज में किया गया। बैनर अनावरण का कार्य नेपाल जैन श्वेतांबर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार जी बैद, पूर्व अध्यक्ष श्रीमान रणजीत मल जी मनोत, श्रीमान बंसीलाल जी बोथरा, श्रीमान राजकुमार जी बैद, वर्तमान उपाध्यक्ष श्री सुनील जी मनोत, ज्ञानशाला के नेपाल आंचलिक प्रभारी श्री सुरेश जी मनोत, तेयुप अध्यक्ष श्री लोकेश जी जम्मड एवं तेयुप टीम व समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया।
पहला मेडिकल हेल्थ कैंप तेरापंथ स्थापना दिवस की उपलक्ष्य में M.V.Duger ग्रुप वीरगंज की फैक्ट्री में किया जाएगा। तेयुप बीरगंज इस तरह के करीब पांच केम्प आयोजन करेगा।
योग शिविर कार्यक्रम दिनांक 22.7.2024 को तेरापंथ भवन बीरगंज में आयोजित किया जाएगा।