*बीरगंज नेपाल*
*मंत्र दीक्षा*
अभातेयुप द्वारा निर्देशित मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम तेयुप बीरगंज द्वारा दिनाँक 20.07.2024 शनिवार को तेरापंथ भवन बीरगंज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण द्वारा हुआ। ततपश्चात आसन ग्रहण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में स्वागत मंतव्य तेयुप अध्यक्ष श्री लोकेश जम्मड जी द्वारा दिया गया। उसके बाद में नेपाल जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार जी बैद ने ज्ञानशाला के 2 ज्ञानार्थियों को मंत्र दीक्षा का संकल्प दिलाया और मंत्र दीक्षा पर मंतव्य दिया। मंतव्य के के क्रम में ज्ञानशाला के नेपाल आंचलिक प्रभारी श्री सुरेश जी मनोत, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष श्री सुनील जी मनोत, ज्ञानशाला संयोजक श्री प्रवीण जी गांधी व मुख्य प्रशिक्षका श्रीमती प्रीति देवी बैद , स.स. संकाय बीरगंज की आंचलिक संयोजिका श्रीमती तारा देवी राखेचा ने अपना मंतव्य दिया।
कार्यक्रम के अन्त में ज्ञानशाला के सभी ज्ञानार्थियों को तेयुप द्वारा उपहार प्रदान किए गए।
धन्यवाद ज्ञापन व कुशल मंच संचालन तेयुप मंत्री श्री सुमित सेठिया ने किया।